एसएसपी डॉ0 एम0 तमिल वाणन मुसाबनी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 24 जनवरी, 2022

प्रशासन और प्रशासनिक पदाधिकारी सक्रिय होकर न्याय व्यवस्था में बदलाव लाने को लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम डॉ0 एम0 तमिल वाणन द्वारा आज पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। 

अचानक मुसाबनी कार्यालय में आने से अधिकारी हैरत में पड़ गए। वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम डॉ0 एम0 तमिल वाणन ने अधिकारियों को कार्य लंबित न करने की सलाह देते हुए पुराने सभी फाइलों को जल्द निपटाने को कहा।

इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखे लंबित अभिलेखों की जांच की गई। जिसमें लंबित कांडों का निष्पादन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया गया। 

Leave a Comment