एम एस आईटीआई में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 18 दिसंबर, 2022

18 दिसंबर 2022 को एम एस आईटीआई आजादनगर मानगो जमशेदपुर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। 

इस मौके पर जनाब खालिद इकबाल ने कहा की अल्पसंख्यक का यह अधिकार है कि वह देश के किसी भी इलाके में शिक्षा संस्थान खोल सकता है। अनुच्छेद 29-30 में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात की गई है। 17 मई 1992 को अल्पसंख्यक आयोग बनाया गया था।

वरिष्ठ नेता जनाब सनाउल्लाह अंसारी, जनाब प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी साहब, जनाब नसीम अंसारी मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला अधियास्क, डॉ.जाहिद तहसीन इस कार्यक्रम में मौजुद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment