एमबी ज्वेलर्स लूटकांड के अपराधियों को जल्द पकड़ने और माल बरामद करने की मांग

जमशेदपुर: विगत दिनों जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम बाजार के पास स्थित एमबी ज्वेलर्स में तीन अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। लोकतंत्र के महापर्व के बीच पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री किशोर कौशल (भा०पु०से०) से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उनसे यथाशीघ्र अपराधियों को पकड़ने एवं माल बरामदगी, लूट की घटना का उद्भेन करने की मांग की।

यह भी पढ़े :झारखंड में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में भारी अनियमितता: जाँच की माँग

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा की चुनावी माहौल के बीच इतने बड़े घटना को अंजाम देना पुलिस को बड़ी चुनौती देने का काम अपराधियों के द्वारा किया गया है। उन्होंने एसएसपी से जल्द इस संदर्भ में घटना का उद्भेन करने एवं बाजारों में पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग रखी।

एसएसपी श्री किशोर कौशल में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की जिला पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है, कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाशों के लोकेशन का पता लगाया जा रहा, एक टीम का गठन करके आरोपियों के तलास में उन्हें बिहार रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर जिला पुलिस गंभीर है, जल्द ही लूटकांड का उद्भेन कर शामिल लोगो को जेल के शलाको के पीछे भेजा जाएगा और उन्होंने आशा जताया की जल्द ही जिला प्रशासन माल भी बरामदगी करेगी।

यह भी पढ़े :पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सैनिकों को अपील

चैम्बर अध्य्क्ष ने बताया की ही करीब 45 मिनट तक शहर के कई मुद्दों पर जैसे लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक इत्यादि पर एसएसपी से वार्ता हुई और सुझाव दिए गए। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द की चैंबर संग बैठक कर सभी मामले का निराकरण किया जाएगा।

यह  ही पढ़े :जमशेदपुर की शान, एक साहसी गोताखोर जो जान बचाने के लिए हैं समर्पित: मज़हरुल बारी

आज प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, ज्वैलर्स एसोसिएशन से बिपिन अडेसरा, चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कमल सिंघानिया, चेतन अडेसरा, किरीट अडेसरा, रूपेश रणपारा, दिनेश वागड़िया, मनोज अडेसरा, कौशल जैन, कृत अडेसरा, प्रीतम जैन उपस्थित थे।

Leave a Comment