एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला होमगार्ड जवान राखी रजक की अचानक मौत

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर के डिमना में स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला होमगार्ड जवान राखी रजक की अचानक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक राखी रजक की तबीयत खराब हुई थी. जिस वजह से उसे शनिवार की रात टीएमएच लाया गया था. टीएमएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

आज राखी रजक के शव को साकची स्थित होमगार्ड दफ्तर लाया गया. जहां कंपनी कमांडर समेत अन्य अधिकारियों ने राखी रजक को राजकीय सम्मान देते हुए उनके शव को फूल माला में लपेट कर सलामी दी गई. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए बर्निंग घाट ले जाया गया. राखी रजक भालूबासा की रहने वाली थीं. कंपनी कमांडर ने बताया कि राखी रजक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार का चेक दिया गया है वहीँ  एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद अलग से की जाएगी.

Leave a Comment