एमजीएम तथा सदर अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन चिकित्सकों की टीम की निगरानी में चल रहा है टुना सबर का इलाज। उपायुक्त ने सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से टुना के स्वास्थ्य की ली जानकारी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 07 फरवरी, 2023 

टुना सबर की हालत में हो रहा सुधार, उपायुक्त ने सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से टुना के स्वास्थ्य की ली जानकारी। टुना सबर की हालत अंदर से सामान्य, इलाज से 15 दिनों में सेहत औरअच्छी होगी – डॉ. बलराम झा, चिकित्सक, एमजीएम। 

सदर अस्पताल में भर्ती टुना सबर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान उन्होने टुना का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम से बात कर सेहत में हो रही प्रगति की जानकारी ली। टुना सबर के हालत में सुधार हो रहा है, मौके पर उपायुक्त एवं चिकित्सकों ने बातचीत कर उसे कब से यह परेशानी है यह जानना चाहा तो टुना सबर ने स्थानीय भाषा में पूरी बात बताई। उसने बताया कि करीब 3-4 महीने पहले उसे अपने शरीर में यह परेशानी महसूस होना शुरू हुई थी, उसने आशंका जताई कि खेती कार्य के दौरान गंदे पानी से इंफेक्शन हुआ होगा।      

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

टुना सबर का इलाज कर रहे एमजीएम एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों की संयुक्त टीम को उपायुक्त ने हर वो चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे टुना की सेहत में जल्द सुधार लाया जा सके। साथ ही सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी से कहा कि इलाज संबंधी किसी भी तरह की अन्य आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित करें। मीडिया से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि टुना के हालत की जानकारी मिलते ही 06 फरवरी को तत्काल बीडीओ डुमरिया के नेतृत्व में एमओआईसी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को दंपाबेड़ा भेजा गया था। प्रारंभिक जांच के बाद टुना को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराते हुए तत्काल सदर अस्पताल लाने का निर्णय लिया गया। 06 फरवरी की देर शाम से ही इलाज शुरू कर दिया गया जिसके अच्छे रिजल्ट हमारे सामने हैं। 

THE NEWS FRAME

टुना सबर आराम से बातचीत कर रहे, फिलहाल पेय पदार्थ दिया जा रहा है, हालत और ज्यादा सामान्य होने पर खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे ताकि आसानी से उसे पचा सके। 24×7 चिकित्सकों की निगरानी में टुना सबर एवं उसकी पत्नी सोमी सबर का इलाज चलेगा। सोमी सबर एनिमिक है, अन्य जांच के लिए एक्स-रे कराया गया है, चिकित्सकों के निगरानी में एनिमिया मुक्त करने के लिए इलाज चलाया जाएगा। 

टुना सबर का इलाज कर रहे टीम के वरीय चिकित्सक डॉ. बलराम झा, फिजिशियन, एमजीएम ने बताया कि फिलहाल टुना सबर को बातचीत करने में कोई परेशानी नहीं है, सेहत में सुधार एवं स्थिर है। चूंकि चर्म रोग कुछ महीने पहले से है इसलिए बाहर से मरीज की परेशानी ज्यादा दिख रही है, अंदर से सेहत सामान्य है। सोरायसिस को लेकर उन्होने बताया कि फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी, जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा जा सकता है।  

THE NEWS FRAME

Leave a Comment