एमजीएम अस्पताल में मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 25/5/21 12:00 बजे एमजीएम अस्पताल परिसर में मारवाड़ी सम्मेलन सदस्यों द्वारा मरीजों के परिजनों समेत अन्य व्यक्तियों, सफाई कर्मी, वार्ड बॉय, एंबुलेंस ड्राइवर, होम गार्ड, अस्पताल के गार्ड एवं जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन और पानी के बोतल का वितरण मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा कमल कुमार अग्रवाल, भोले नाथ चौधरी, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान और सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मोइन उददीन अंसारी के हाथों किया गया। 

सम्मेलन के महा सचिव सुरेश कुमार कौंटिया ने बताया के आज का कार्यक्रम रवि शंकर भौतिकी जुगसलाई निवासी अपनी स्वर्गीय माता गायत्री देवी भौतिकी के प्रथम पुर्णततिथ के उपलक्ष में उनके सौजन्य से किया गया।आज के कार्यग्रम में बतौर मुख्य अतिथि साइबर डीएसपी श्री जय श्री कुजूर के हाथों खाना का वितरण करना था लेकिन अचानक कुछ कार्य आने के कारण उन्होंने मोबाइल से ही आदेश देकर अपनी उपस्थिति जहीर की और ऐसे काम करने के लिए संस्था के तारीफ की। 

इस मौके पर खास तौर से अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार कवंटिया,  अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सनी संगी, बजरंग अग्रवाल, प्रमोद जालुका, कमल झाझरिया, सुमित अग्रवाल, निर्मल पटवारी, सतीश शर्मा, गौरव अग्रवाल और अन्य लोग उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

देखें लाइव यास साइक्लोन।

क्या क्रिप्टोकरेंसी भविष्य की एक अहम जरूरत बन सकती है? वैसे जितनी तेजी से इनका वैल्यू बढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गया है।

आइये ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके जानते है।

Leave a Comment