एमजीएम अस्पताल बना दलाली का अड्डा, दलालों के बताए गए पते से रड नहीं खरीदने कारण एमजीएम अस्पताल ने नहीं किया ऑपरेशन – विकास सिंह

THE NEWS FRAME

Jamshedapur : बुधवार 30 नवम्बर, 2022

एमजीएम अस्पताल बना दलाली का अड्डा, स्वास्थ्य मंत्री अपने गुर्गों से करवा रहे दलाली।  दलालों के बताए गए पते से प्लेट नहीं खरीद पाने के कारण नहीं किया गया ऑपरेशन।

बता दें कि पिछले 24 दिनों से मानगो नगर के समता नगर क्षेत्र की रहने वाली श्याम सुंदर देवी एमजीएम अस्पताल में दर्द से कहर रही है। अन्य मरीज जमीन में इलाज करवा रहे हैं दलाली के चलते सरकार का बेड और भोजन बेवजह व्यस्त रखा गया है। मौके में उपस्थित हेड नर्स ने कहा मेरे द्वारा बताए गए व्यक्ति से अगर लाओगे रड तब ऑपरेशन होगा नहीं तो भाग जाओ ऑपरेशन नहीं होगा।
THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME
परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया। सूचना मिलते ही विकास सिंह अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल दलाली के खिलाफ हल्ला बोल दिया। जिससे अस्पताल अधीक्षक हरकत में आये। अधीक्षक ने भरोसा दिलाया की हर हाल में दो दिन में होगा ऑपरेशन और नर्स पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विकास सिंह ने कहा दो दिनों में यदि ऑपरेशन नहीं हुआ तो परिजनों के साथ बैठूंगा आमरण अनशन में।

Leave a Comment