एमएस आईटीआई में मनाया गया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : 22 अगस्त, 2022 

दिनांक 21 अगस्त को  एमएस आईटीआई आजाद नगर, जमशेदपुर में झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया।झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के महासचिव जनाब खालिद इकबाल एवं अध्यक्ष जनाब रियाज शरीफ ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा आरम्भ की।  

इस कार्यक्रम में एनआईटी के प्रोफेसर डॉ एम ए हसन ने अपने वक्तव्य में बताया की आज के समय में समाज को बुजुर्गों की जरूरत क्यों है? साथ ही उन्होंने बुजुर्गों के अनुभव से सिखने की अहमियत समझाई। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में जनाब सनाउल्लाह अंसारी को वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जहीर अहमद ने किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजुद थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहत हुसैन, अजीज हसनैन, सादिक, रियासत सर, लेकुर रहमान, तारिक, जहूर, नूर, फैयाज़ी मौजुद थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment