एफसी नौजवान क्लब ने जीता कैरम बोर्ड में फर्स्ट प्राइज

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 06 जनवरी, 2023

आजादनगर में नौजवान बॉयज क्लब के द्वारा कैरम बोर्ड का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सोहैल खान और टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, विशिष्ट अतिथि के तौर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी और आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य शाहिद परवेज उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

कैरम बोर्ड का टूर्नामेंट के विजेताओं में तृतीय पुरस्कार नाइस बॉयज क्लब के भुट्टू और नौशाद को मतिनुल हक अंसारी से द्वारा दिया गया, वहीं द्वितीय स्थान पर दो हजार रुपए सब्बू और मिंटू की जोड़ी को शाहिद परवेज के हाथों दिया गया और पहला स्थान एफसी बॉयज क्लब के फिरोज और छोटू सोहैल खान को तीन हजार रूपए गुलाम रब्बानी खान और सोहैल खान द्वारा दिया गया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

साथ ही स्टार प्लेयर का अवार्ड फिरोज खान को दिया गया। वहीं टिंकू, अदनान, नदीम, जुनैद, जीशान, जब्बार, धुन्नो, रेहान, अरमान और शाहरुख को शागीर और शाहिद परवेज द्वारा मेडल दिया गया। बाकी के खिलाड़ी शब्बीर, आसिफ एवं उनके साथी ताजनगर क्लब, गुड्डी एवं साथी, शमीम एफसी नौजवान बॉयज क्लब को शाहिद परवेज, सोहैल खान और गुलाम रब्बानी खार द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोमेंटो दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन मानगो नगर निगम में ब्रैंड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान द्वारा किया गया।

Leave a Comment