Connect with us

झारखंड

एनटीटीएफ में नामांकन प्रक्रिया के शुरुआत के साथ छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, छात्राओं के लिए ‘स्पेशल डिस्काउंट’

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में सत्र 2023- 26 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ष नामांकन में छात्रों के लिए संस्थान ने कई नए सुनहरे अवसरों का भी जिक्र किया है,जिसमें आईटीआई यह 12वीं साइंस स्ट्रीम से की हुई छात्रों को डायरेक्ट लैटरल एंट्री से द्वितीय वर्ष में नामांकन कराया जाएगा। महिला सशक्तिकरण ,यानी महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।इसी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए संस्थान ने छात्राओ के लिए नामांकन मे

‘स्पेशल डिस्काउंट’ को लागू किया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी NTTF ने कक्षा दसवीं एवम् 12वीं और आईटीआई किए हुए छात्रों के लिए 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला हेतु नामंदन फॉर्म जारी किया। जिसमें आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी के विभिन्न कोर्सेज मैं छात्र दाखिला ले सकते हैं।हमारे सभी केंद्रों में कैम्पस चयन के माध्यम से प्लेसमेंट 3-वर्षीय कार्यक्रम जिसमे डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग,डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल एंड  इलेक्ट्रॉनिक शामिल है।

कार्यक्रम की विशेषताएं

चारों आयोजित कोर्सेज उद्योग केंद्रित कोर्सेज है।

छात्रावास सहित उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ पूरे भारत में एनएसडीसीप और एनओसीएन।14+ केंद्रों से अतिरिक्त प्रमाणन।पिछले 63 वर्षों में 65000 से अधिक युवाओं ने सफलतापूर्वक  स्नातक किया।बी.टेक के लिए अवसर (20+ प्रमुख विश्वविद्यालयों में पार्श्व प्रवेश),अर्का जैन विश्वविद्यालय, झारखंड से समवर्ती बी. वोक डिग्री (केवल कक्षा 12/आईटीआई छात्रों के लिए)l

इन सभी कोर्सेज में आवेदन हेतु आयु सीमा -24 वर्ष है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 

वरुण कुमार

उप- प्रबंधन अधिकारी

9097749224

9204855266

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *