जमशेदपुर | झारखंड
भाई बहन का पवित्र बंधन है राखी, एक दूजे की सदैव रक्षा का प्रतीक है राखी, और रक्षाबंधन के इसी पावन त्यौहार को मनाते हुए एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर द्वारा अनोखा कदम उठाया है।
30 अगस्त शाम 4 बजे एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर की छात्राओं ने कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों को राखी बांध कर अपना आभार व्यक्त किया।
सुरक्षाकर्मी सर्दी गर्मी हर मौसम अपने घर से दूर रहकर सुबह से शाम तक हमारी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।
ये हमारे सुरक्षाकर्मियों की कर्त्तव्यपरायणता तथा निष्ठा का परिणाम की आज कॉलेज की हर एक छात्रा स्वयं की निडर महसूस करती है।इसी निष्ठा को ध्यान में रखते हुए एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर ने रक्षाबंधन मनाने का ये अनूठा तरीका पिछले साल शुरू किया।
छात्राओं एवम् सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर लगभग 100 से भी ज्यादा लोग इस महोत्सव का हिस्सा बने। मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. गौतम सूत्रधार, एनएसएस के कार्यक्रम संचालक डॉ. जयेंद्र कुमार, डॉ. शैलेंद्र झा, सुव्रोकमल दत्ता उपस्थित थे जिन्हे छात्राओं ने राखी बांधी।
महोत्सव को सफल बनाने में एनएसएस के कार्यक्रम संचालक डॉ जयेंद्र कुमार की विशेष सहभागिता रही। एनएसएस के महासचिव रोनित रंजन, तुलसी, सत्यम, इंद्रनील, अनुराग इत्यादि ने सुचारू रूप से अपनी सहयोगी दिखाई।
एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर द्वारा समय समय पर ऐसे अभियान आयोजित होते रहते है जो हमारे समाज को एक नई दिशा प्रदान करती है। हाल ही में एनएसएस इकाई ने देश के वीरों जवानों को स्पीड पोस्ट के जरिए छात्राओं द्वारा 300 से भी ज्यादा राखियां तथा चिट्ठियां भेजी ताकि इस राखी उनकी कलाइयां सुनी न रहे। इस अभियान ने जवानों को फिर से अपने पुराने दिन याद दिला दिए जब हम चिट्ठियों से अपना स्नेह व्यक्त करते थे।
यही नहीं एनएसएस इकाई ने कुछ दिन पूर्व ही “उद्गम” आयोजित कराया था जिसमे कदमा के प्लस टू के दो विद्यालयों के बच्चों को एनआईटी जमशेदपुर का शैक्षिक भ्रमण कराया।
एनआईटी जमशेदपुर की एनएसएस इकाई समाज में जागरूकता फैलाने और अपने अभियानों से एकाग्रता की मुहर अंकित करने में सदैव तत्पर रहती है। इकाई द्वारा राखी महोत्सव सुरक्षाकर्मियों के लिए अपना आभार व्यक्त करने का एक अदभुत उदाहरण है।