एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह एमडीएम प्रशासक रहे श्री नन्दकिशोर लाल का विदाई समारोह एमजीएम में किया गया आयोजित, सभी ने मुक्तकंठ से प्रशासक के रूप में इनके कार्यकाल को बताया काफी सफल, कहा- बदला एमजीएम का सूरतेहाल।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  : बृहस्पतिवार 02 फरवरी, 2023 

जिले के अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) सह एमजीएम के प्रशासक रहे श्री नन्दकिशोर लाल के स्थानांतरण होने पर एमजीएम प्रबंधन एवं चिकित्सकों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एमजीएम प्रशासक के रूप में अपने कार्यकाल को श्री लाल ने काफी कुछ सीखने वाला बताते हुए कहा कि एमजीएम की दशा दिशा और छवि सुधारना चुनौती का कार्य था जिसे खरा उतरने की उन्होने पूरी कोशिश की। 

एमजीएम के चिकित्सकों ने अपने भाव प्रकट करते हुए एमजीएम प्रशासक के रूप में उनके कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि एमजीएम में काफी बदलाव हुए हैं, सौंदर्यीकरण से लेकर चिकित्सकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना हो हर दिशा में कार्य किया गया। अस्पताल के अंदर साफ-सफाई हो या पार्किंग की व्यवस्था सभी व्यवस्थायें सुदृढ़ हुई हैं। इस मौके पर एमजीएम अधीक्षक, उपाधीक्षक, एचओडी व चिकित्सक उपस्थित थे।     

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment