एडमिशन पोर्टल को पुनः चालू कराने व पीजी में सीट बढ़ाने को लेकर KU कुलपति महोदय को ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

Education : आज दिनांक 20 दिसंबर को सिंहभूम कॉलेज कमेटी के द्वारा कॉलेज प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्रभारी संजय सर द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें निम्नलिखित मांगे की गई हैं।

1. चांसलर पोर्टल को फिर से ओपन किया जाए।

2. PG में हिंदी एवम् पोल्टिकल साइंस में सीट बढ़ाया जाए।

3. सभी विषयों में PG की पढ़ाई शुरू किया जाए।

मांग पत्र सोपने में साथी कॉलेज कमेटी सदस्य युधिस्ठिर प्रमाणिक जिला कमेटी उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो, प्रभात कुमार महतो।

THE NEWS FRAME

0 thoughts on “एडमिशन पोर्टल को पुनः चालू कराने व पीजी में सीट बढ़ाने को लेकर KU कुलपति महोदय को ज्ञापन।”

Leave a Comment