शिक्षा
एडमिशन पोर्टल को पुनः चालू कराने व PG में सीट बढ़ाने को लेकर KU कुलपति महोदय को ज्ञापन।
Education : सोमवार 03 जनवरी, 2022
आज दिनांक 3 जनवरी को सिंहभूम कॉलेज कमेटी के द्वारा कॉलेज प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्रभारी प्रोफेसर डॉ संजय कुमार द्वारा पुनः कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को मांग पत्र सौंपा गया इससे पूर्व भी छात्र संगठन द्वारा मांग पत्र सौंपा गया था, परंतु विश्वविद्यालय द्वारा इस पर अभी तक कुछ निर्णय नहीं लिया गया, जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं –
1. UG एवम् PG के नामांकन चांसलर पोर्टल को फिर से ओपन किया जाए।
2. PG में हिंदी एवम् पोल्टिकल साइंस में सीट बढ़ाया जाए।
3. MSc mathematics विषय की पढ़ाई इसी सत्र से चालू किया जाए।
एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने कहा विश्वविद्यालय छात्र हित में 48 घंटे के भीतर उचित निर्णय नहीं लेती है, तो छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगी। मांग पत्र सोपने में साथी कॉलेज कमेटी सदस्य युधिष्ठिर प्रमाणिक जिला कमेटी उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो, प्रकाश कुमार, राजेश प्रमाणिक, शयलाज, आदित्य आदि।
RevolutionPrabhat
January 3, 2022 at 11:35 AM
Thanks for supporting