एग्रिको गोल चक्कर के पास स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023 

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको गोल चक्कर के पास दोपहर तकरीबन  3:20 बजे के करीब  एक ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक सचदेव सेनापति की मौत हो गई है। सचदेव सेनापति स्कूटी से साकची की तरफ जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी खड़ी कर भागने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से वह पकड़ा गया। 

THE NEWS FRAME

बता दें की ट्रक वाहन संख्या JH05DF1831 ने स्कूटी संख्या JH05BP पर सवार व्यक्ति को पीछे से धक्का मारा, जिससे वह गिर गया। भागने के क्रम मे ट्रक चालक ने ट्रक को भगाया जिससे स्कूटी सवार वयक्ति ट्रक के नीचे आ गया। जिससे उसके सिर के ऊपर से ट्रक का चक्का उसे कुचलते हुए पार हो गया।  उसके सिर के वही टुकड़े हो गये और उस वयक्ति की वही दर्दनाक मौत हो गयी। लोगो ने ट्रक को वही रोक दिया और सिदगोड़ा थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस तुरंत वहा पहुंच कर ट्रक ड्राइवर और ट्रक को अपने कब्ज़े मे ले लिया और मृतक की लाश को पोस्टपार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भजे दिया। 

स्थानीय लोगों द्वारा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ट्रक कुमार ट्रांसपोर्ट का है, जबकि ट्रक ड्राइवर का नाम विनोद सिंह बताया जा रहा है।

Leave a Comment