एक बड़ी अनहोनी होने जा रही है। अब भी वक्त है रोक लो। रोड पर पड़े गढ्ढे को ठीक कर दो।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : टाटा कांड्रा मेन रोड से सापड़ा जाने वाली रोड टीएमसी मार्ट के सामने एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। जिस में आए दिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं। कभी कोई साइकिल लेकर गिर जाता है तो कोई बाइक से। पैदल चलने वालों को भी दिक्कत हो रही है। इसमें हमेशा पानी भरा रहता है। गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि पता ही नही चलता इसकी गहराई कितनी है। यह रास्ता भी खराब हो चला है। कहीं पर बड़े पत्थर है तो कहीं पर बड़े गड्ढे। आगंतुक जिन्हें इस रास्ते का अनुभव नहीं होता है वे उसमें गिर जाते हैं। 

क्या हम यह मान सकते हैं कि यह सड़क और गड्ढे किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहें हैं। कुछ ना कुछ अनहोनी होने की संभावना तो बनी ही रहती है। कम से कम नगर निगम को इस दिशा में अवश्य ध्यान देना चाहिए और तत्काल इन गड्ढों को C&D वेस्ट से भरने का कार्य करना चाहिए।

पढ़ें खास खबर– 

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।

भाजपा कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं – उलीडीह मंडल।

बिहार के गया में कोरोना बना खिलौना।

Leave a Comment