एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेकर ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प को साकार करें – केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव

एक पेड़ मां के नाम अभियान: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार

खैरथल-तिजारा, राजस्थान: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव शुक्रवार को अलवर, मुंडावर, बहरोड़ के दौरे पर रहे। दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार जताया।

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने ततारपुर चौराहा पहुंचकर वहां स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान वे रास्ते में रेनागिरी स्थित शीतलदास आश्रम मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा सुख शांति की कामना की। आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अभियान में सहभागी बनें ताकि “हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान” की संकल्पना को साकार किया जा सके।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ेंनल से आ रहा गंदा पानी, लोग हुए परेशान।

इसके बाद पंचायत समिति पहुंचकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री श्री यादव ने बैठक में कहा कि जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पांचवी बार पूरे जिले में जाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहा हूं तथा चुनाव जीतने पर उन्हें धन्यवाद दे रहा हूं, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत वहां की समस्या के समाधान पर चर्चा की तथा चुनावी जीत के लिए विशेष धन्यवाद देते हुए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

पंचायत समिति हॉल में स्थानीय प्रधान सुनीता महेश गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। यहां कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेश यादव ने किया। मुण्डावर एडवोकेट एसोसिएशन ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री यादव का बार रूम में स्वागत किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ेंजिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। पंचायती राज, वन, नगर पालिका और शिक्षा विभाग ने मिलकर 30000 पौधे रोपे।

पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, तिजारा प्रधान जेपी यादव, केडी यादव, इंद्रा यादव, विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष पवन यादव, महासचिव महासिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष विजय सांवरिया, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम चौधरी सहित पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, जिला पार्षद, सांसद व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर: मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान।

Leave a Comment