एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सूरजमुखी में किया पौधरोपण

रिपोर्ट- मुकेश कुमार शर्मा

तिजारा, राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्री मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम समिति ने सूरजमुखी क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने अपनी-अपनी माताओं की याद में इक्यावन बड़, पीपल के पौधे ट्री गार्ड सहित रोपे तथा उनकी सुरक्षा की गारंटी ली।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंह भिडूडी ने कहा कि क्षेत्र में सूरजमुखी की विशेष पहचान है। इस धार्मिक स्थल पर बड़, पीपल के पौधे रोपकर हम इसे और अधिक हरा-भरा बनाने में सफल होंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता देशपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें : जेएलएन कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले को लेकर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड व अशोक षाडंगी ने प्राचार्य से को मुलाकात की।

इस अभियान के माध्यम से क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक पूरे उत्साह के साथ प्रकृति के संरक्षण में जुट गया है। इस अवसर पर वीरेंद्र सैनी एडवोकेट, कमल पार्षद, जीतू, मूला राम चौधरी, जसवंत सिंह, पूर्ण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

Leave a Comment