एक नए युग की शुरुआत : एलन मस्क के साथ, आएगा दुनिया का सबसे फास्टेस्ट इंटरनेट।

THE NEWS FRAME

दोस्तों क्या आप बिना इंटरनेट की दुनियां की कल्पना कर सकते हैं ? अगर ऐसा हुआ तो बहुत बोरिंग लाइफ हो जाएगी। वैसे चिंता ना करें ऐसा अभी कुछ भी नहीं होने वाला हैं। 

THE NEWS FRAME

इंटरनेट के आने से दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है।  इनफार्मेशन पल भर में आग की तरह फ़ैल जाती है। आज हम बात करेंगे दुनिया में इंटरनेट के बदलते स्वरुप और उसके प्रभाव के बारें में जिसे अमीर अरबपति एलन म‍स्‍क (Elon Musk) ले कर आ रहें हैं।  एलन म‍स्‍क  की SpaceX नामक कंपनी  इंटरनेट का विशाल नेटवर्क देखती हैं। 

इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने को बेताब एलन मस्क  (Eelon Musk)  पूरी तैयारी कर चुके हैं।  आपको बता दें की एलन मस्क इलेक्ट्रिक कारों के बाजार पर राज करने वाले एक अरबपति बिजनेसमैन भी हैं।  इंटरनेट की पीढ़ी को पूरी तरह से बदलने के लिए एलन मस्‍क ने अपनी योजना के तहत विश्‍व के कई देशों में इसका खाका तैयार कर लिया हैं।  

स्‍पेसएक्‍स नामक कंपनी (SpaceX) के द्वारा इंटरनेट का हवाई जाल बिछाने को तैयार एलन मस्‍क भारत से रिलायंस जिओ और एयरटेल जैसी कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

SpaceX कैसे काम करता है ? 

SpaceX स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस का माध्यम अपनाती है जिसके बारे में हम पहले भी बता चुके हैं। SpaceX कंपनी 40 हजार सैटलाइट आकाश में भेजना चाहती है जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उपभोक्ता तक दिया जा सके। संयुक्त राष्ट्र के इंटरनैशनल टेलिकम्यूनिकेशन यूनियन ने अभी केवल 12000 स्टारलिंक सैटलाइट ही भेजने की इजाजत दी है। 

तेज इंटरनेट देने के लिए SpaceX अपने उपग्रहों को धरती की निचली कक्षा में भेज रही है जिससे सिग्‍नल को धरती तक पहुंचने में कम दूरी तय करना पड़े। 

SpaceX के इंटरनेट में खास क्या है ?

एलन मस्‍क के  SpaceX  सैटलाइट्स में एक लेजर लगी हैं जिन्हें सैटलाइट्स के बीच सिग्नल भेजने के लिए ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती है। कंपनी की वेबसाइट में बताया गया है की आने वाले वक्त में पूरी दुनिया को इंटरनेट सेवा देने का प्लान है।  यदि मस्‍क का यह प्रयोग सफल रहता है तो विश्व के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट की सुविधा मिलेगी जो अभी तक नहीं हो पाई हैं।  हाल ही में एक ही मिशन पर कंपनी ने 143 सैटलाइट लॉन्च कर इतिहास बना दिया है।  जिसमें 133 कॉमर्शियल और 10 सरकारी सैटलाइट हैं।  फ्लोरिडा के केप कनेवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से SpaceX कंपनी ने अपनी 10 स्टारलिंक सैटलाइट भी लॉन्च कीं हैं । जिस स्पीड से कंपनी काम कर रही है उम्मीद है अंतरिक्ष में अपना प्रभुत्व बढ़ा लेगी। 

ऐसा माना जा रहा है की आने वाले साल में कुल सैटलाइट का 50% हिस्सा SpaceX कंपनी की होगी। 

SpaceX स्टारलिंक प्रॉजेक्‍ट के द्वारा पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवा देने की योजना पर कार्य कर रही है।  भारतीय में 100 MBPS सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा के माध्यम से SpaceX अपना बाजार फैलाना चाहती है। इसके लिए एलन मस्क ने भारत सरकार को सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा देने की अनुमति भी मांगी है। यह सस्ते दर पर इंटरनेट की सेवा मुहैया कराएगी। जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग पा सके। ​

एलन मस्‍क की कंपनी ने इसके लिए ट्रायल भी शुरू किया है जिसमें उसे दुनियाभर से अब तक 10 हजार यूजर भी मिल चुके हैं।  अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में तेजी से ग्राहक इससे जुड़ रहें है और लोग कंपनी की सर्विस से खुश हैं।  अब देखना यह है की भारत में  एलन मस्‍क का जादू चल पता है या नहीं।  

Leave a Comment