“एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” – डुमरिया प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखंड 

डुमरिया प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता कार्यक्रम के लिए श्रमदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी/ कर्मी /जनप्रतिनिधि और आम ग्राम वासियों ने भाग लिया तथा सभी के द्वारा श्रमदान करते हुए सरकारी भवन के आस-पास साफ-सफाई का कार्य किया गया एवं स्वच्छता से संबंधित शपथ लिया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए योजना बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने, पत्ते एवं मिट्टी से बने सामग्री का उपयोग को बढावा देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/ कर्मी उपस्थित हुए।

Leave a Comment