एक किलोमीटर तक बुलेट को घसीटती रही बस। मौत को मात देते हुए दोनों हुए घायल।

THE NEWS FRAME

सरिया | झारखण्ड 

सरिया अनुमंडल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सरिया महाविद्यालय के पास, सरिया बगोदर रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। 

बता दें की यह मामला सोमवार 21 अगस्त की है। बगोदर से आ रही शिवम बस ने बुलेट पर सवार दो व्यक्तियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भयंकर थी की बुलेट सवार दोनो व्यक्ति बुलेट सहित जमींन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख शिवम बस का ड्राइवर भागने के चक्कर में बस को और तेजी से भगाने लगा। टक्कर के क्रम में बुलेट, बस में फंस गयी थी और भागती बस ने लगभग एक किलोमीटर तक बुलेट को अपने साथ घसीटते रही। हालाकि दोनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु जिला परिषद अनूप पांडे और स्थानीय निवासियों की मदद से बगोदर भेज दिया गया है। घायल दोनो व्यक्ति की पहचान हो गयी है, वे सरिया अनुमंडल क्षेत्र के खेसकरी गांव के रहने वाले है। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment