एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

THE NEWS FRAME

दोस्तों लॉकडाउन के समय में यदि आप बोर हो रहे हैं और गाने, मूवीज देखकर तंग हो चुके हैं तो किताबें पढ़ना आरम्भ कर दीजिए। घबड़ाये नहीं किताबें खरीदनी नहीं हैं, पढ़ने के लिए फ्री में मिलेंगी आपको, वह भी एक दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में। 

जी हां दोस्तों, गूगल प्ले स्टोर में धार्मिक, गैर धार्मिक साहित्यों की भरमार है। जिसे आप अपने मन मुताबिक डाउनलोड कर फ्री में पढ़ सकते हैं। कुछ किताबें ऐसी भी हैं जिनकी कीमत रखी गई है। 
लेकिन आज हम एक ऐसी किताब के बारे में चर्चा करने जा रहें हैं जिसे पढ़ कर आप रोमांचित हो उठेंगे। जी हाँ, उस किताब का नाम है-महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल। 
स्टार ग्राफिक्स द्वारा प्रस्तुत स्वर्ग और नरक के बीच पूरी तरह से काल्पनिक कहानी महासंग्राम। इसका चरित्र और घटना पूरी तरह से काल्पनिक है। जो किसी भी विषय, व्यक्ति, धर्म या घटना से संबंधित नहीं है। इस कहानी में आप एक महिला के बलिदान और प्यार महसूस करेंगे। 
कल्पना करें कि पुरुषों के बिना एक समाज में संघर्ष कैसे होता है और समाज के आत्म अस्तित्व की रक्षा विश्व युद्ध में कैसे बदल जाती है। आशा है कि यह काल्पनिक कहानी आप सभी का मनोरंजन करेगी। यह कहानी पृथक भागों में उपलब्ध होगी। 
यह किताब आपको गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में मिल जाएगा। इसकी प्रारंभिक कीमत 149 रुपये के करीब थी जो अब बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। 
THE NEWS FRAME
आपको बता दें कि इस सीरीज की अगली किताब द ओसेन क्वीन जल्द ही आने वाली है। जिसका पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। तो देर किस बात की इसे डाउनलोड कर पढें और इसका भरपूर आनंद प्राप्त करें। नीचे दिए गए लिंक पर जा कर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/books/details/Anil_Kumar_Maurya_MAHASANGRAM?id=-w36DwAAQBAJ

पढ़ें खास खबर– 

कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।

कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?

अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।

कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम होने पर करें- प्रोनिंग।


Leave a Comment