एक्सप्रेस ट्रेन की रोक की मांग एवम लोकल ट्रेन में यात्री दुर्घटना वापस लेने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

THE NEWS FRAME

Chandil :  रविवार 4 दिसंबर, 2022 

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) के सदस्यों द्वारा आज चांडिल जंक्शन में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कोरोना पूर्ववत स्थिति बहाल करने व लोकल ट्रेन पर दिया गया एक्सप्रेस टैग को हटाकर कार्यभार वापस लेने के संदर्भ में चांडिल जंक्शन में यात्रीयों और चांडिल स्टेशन बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 

बता दें की इससे पूर्व 21 नवंबर को डिवीजन के डी0 आर0 एम0 को इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हुआ, इसलिए अब इस विषय को क्रमागत तरीके से आंदोलन का रूप देने का फैसला लिया गया है। 

इस क्रम में आज जन – जन से इस आंदोलन को मजबूत करने की अपील एवम समर्थन के रूप में सभी से हस्ताक्षर एवम् संघर्ष कोष मे सभी से सहयोग की अपील की गई। आज इस अभियान में लगभग 300 लोगो द्वारा  हस्ताक्षर के रूप में समर्थन मिला।

आज के कार्यक्रम में साथी बुद्धेश्वर माझी, दुखनी मांझी, हराधन महतो, विशेश्वर महतो, अनुराधा महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, प्रभात कुमार महतो, सुगंध कुमारी।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment