एक्शन एड एसोसिएशन (Action Aid Association) ने असंगठित मजदूरों के साथ मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम टाँगरसाई में एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे असंगठित मजदूरों के साथ मिलकर उनके अधिकारों पर चर्चा गई। साथ ही 10 मजदूरों को उनके समर्पण एवं संघर्ष के लिए सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने संस्था के सहयोग से अपने ई-श्रम कार्ड एवं श्रमिक कार्ड का निर्माण किया। कार्यक्रम के दौरान एक्शन एड एसोसिएशन के सहयोग से 25 गांवों के लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने ई-श्रम कार्ड एवं श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया। अंत में सभी मजदूरों एवम जन प्रतिनिधियों द्वारा पूरे ग्राम मे रैली भी निकाली गई। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार,ग्राम प्रधान,वार्ड सदस्य कोकिला सरदार, नेहरू युवा केन्द्र से डोबो चकिया,जेएसएलपी के महिला सदस्य, नव युवक समिति के सदस्य एवमं एक्शन एड टीम से अनिरुद्ध, अरुण, तपन, कलीम, ललिता भी उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment