एकबार फिर बढ़ा खतरा, सतर्क रहें।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर । झारखंड

एकबार फिर बाढ़ आने का खतरा बन गया है। लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद नजदीक पहुंच गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर खतरे की घण्टी बजा दी है। लोगों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही कहा है कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयारी कर लें। 

बता दें की पिछले महीने की तरह ही अगस्त माह में बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

स्वर्णरेखा नदी में डेंजर लेवल 121.50 मीटर है, जबकि वर्तमान में जल का स्तर 119.00 मीटर पर आ कर रुका है। 

वहीं खरकई नदी खतरे के निशान के बिल्कुल करीब है। बता दें कि खरकई नदी में डेंजर लेवल 129.00 मीटर है जो कि वर्तमान लेवल 128.820 मीटर के काफी नजदीक है। यानी नदी के तटीय क्षेत्र एवं बाढ़ वाले क्षेत्रों में कभी भी बाढ़ आ सकती है। जिला प्रशासन ने डूबने वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की जाती है। साथ ही कहा है कि लोग नदी किनारे नहीं जाएं, जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करते हुए अपना तथा अपने परिवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए।

Leave a Comment