एकदिवसीय पेंशन कैम्प में आए 149 आवेदन, फरवरी माह से 13 जून तक जिले में 14029 नए पेंशनधारियों को मिली स्वीकृति

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  | झारखण्ड 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार अंतिम पायदन के लाभार्थी तक सर्वजन पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर तीन नगर निकाय, दो अंचल व दो प्रखंडों में एकदिवसीय पेंशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान मानगो नगर निगम के कैम्प में 20, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में 40, जुगसलाई नगर परिषद में 10, मानगो अंचल कार्यालय में 23, जमशेदपुर अंचल में 20, घाटशिला प्रखंड में 21 तथा जमशेदपुर सदर प्रखंड में 15 लोगों ने अपना आवेदन जमा किया।  जिले में एक भी सुयोग्य लाभुक सर्वजन पेंशन का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाएं इस हेतु प्रखंड मुख्यालय एवं नगर निकायों में कैम्प लगाया गया। गौरतलब है माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा किए गए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के उपरांत फरवरी माह से अबतक कुल 14029 नए पेंशन के लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Comment