एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन ने मनाया सर सैयद दिवस

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन जमशेदपुर ने बड़ी शानो शौकत के साथ आज करीम सिटी कॉलेज में सर सैयद डे का आयोजन किया इस मौके पर शहर में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र रहे शिक्षक, चिकित्सक, अधिकारी और समाज सेवा करने वाले लोग करीम सिटी कॉलेज के प्रांगण में जमा हुए। इस अवसर पर कालेज ऑडिटोरिम में एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) फिरोज अहमद, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन सह सीएमओ, पश्चिमी सिंहभूम डॉ साहिर पाल उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास खान ने किया। संगठन के सेक्रेटरी डॉ आले अली ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। 

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए सर सैयद अहमद खान को याद किया तथा उनके शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को बताया कि आज भी हमें इस बात की जरूरत है कि हम सर सैयद अहमद खान के उद्देश्यों पर गौर करें और उन्होंने देश और समाज को एक नया जीवन देने का जो रास्ता अपनाया उस रास्ते पर चलकर हम भी उन उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयत्न करें जो हमारे दिल में कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में मौजूद है। उनके अलावा डॉ साहिर पाल तथा करीम सिटी कॉलेज अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद याहिया इब्राहीम ने भी सभा को संबोधित किया और संगठन की तरफ से कम से कम अपने शहर में शैक्षणिक तथा सामाजिक क्षेत्र में एक सकारात्मक भूमिका निभाने की बात की। सभा का संचालन करीम सिटी कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ जकी अख्तर ने किया तथा डॉ हिफजुर रहमान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। आज की इस सभा में डॉ मोहम्मद जकरिया, डॉ परवेज आलम, भूतपूर्व विधायक हसन रिजवी, डॉ हसन इमाम मालिक, राजी नौशाद, मुख्तार अहमद खान, डॉ मोहम्मद रेयाज, प्रो मदनी साहब तथा प्रो लईकुर रहमान चौधरी के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment