एंटी लारवा का छिड़काव सहित पानी इकट्ठा करने वालों को लगा जुर्माना।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में निरंतर क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही हैं। घर-घर कचरा उठाव की गाड़ी के माध्यम से हर बस्ती में प्रचार प्रसार किया जा रहा है, साथ ही अधिकारी गण भी भ्रमण कर साफ सफाई की समीक्षा कर रहे हैं। टैक्स कलेक्टर की टीम ने पानी इकट्ठा कर रखने वाले कुल 9 व्यक्तियों पर 6100 राशि का जुर्माना लगाया।  बारीडीह मार्केट में चार, भुइयांडीह में दो एवं बागुनहातु में तीन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। डेंगू के मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए रामजन्म नगर एवं बिरसानगर ओम नगर क्षेत्र में फागिंग करवाई गई साथ ही सीएच एरिया में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment