ये ओटीटी क्या है? OTT – ओवर द टॉप या ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कह सकते है। यूँ तो पिछले कई सालों से मनोरंजन का यह प्लेटफॉर्म – ओटीटी, अस्तित्व में है। अमेज़न प्राइम, ZEE5, MX प्लेयर, सोनी लिव , डिजनी हॉटस्टार , नेटफ्लिक्स, कुछ प्रसिद्ध OTT है। इसके विस्तार होने का प्रमुख कारण भागदौड़ भरी हमारी दिनचर्या और असीमित इंटरनेट का प्रसार है। एक जमाना था जब लोग एक साथ इकट्ठे होकर टेलिविज़न पर मनोरंजन के लिए सिनेमा, गाना, धारावाहिक , आदि देखते थे। यूं कहे की सूकुन भरी जिंदगी मे लोगो के पास समय बहुत हुआ करता था। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसे फुर्सत है की कहीं बैठ कर एक साथ मनोरंजन का मजा ले सके।
कोरोना काल में यह सब सोचना भी बेकार है। लेकिन एक बात है कि कोरोना ने लोगो को घर पर रहने के लिए मजबूर जरूर कर दिया और मनोरंजन के नए साधन को तलाशने में मददगार बना।
इसी क्रम में लोगो ने ऑनलाइन इंटरटेनमेंट साधनो को भी बखूबी पहचाना। ओटीटी के माध्यम से पसंदीदा कार्यक्रम देखना बहुत ही सरल हो गया। स्मार्ट टीवी और मोबाइल फोन में इन प्लेटफॉर्म का अपयोग बहुत तेजी से हो रहा है। इंटरनेट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगो ने इन फ्लेटफार्म्स को डाऊनलोड और उपयोग किया है साथ ही आने वाले वर्ष में यह संख्या पांच करोड़ के पार हो जाएगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर भाषा की फिल्म, और विडिओ उपलब्ध है। वेबसिरिज के नामकरण से बड़ी फिल्मों को श्रृंखलाबद्ध दिखाने का दौर इसके माध्यम से प्रारम्भ हुआ है। भारत में इंटरनेट और मोबाइल फोन के उपभोक्ता सबसे ज्यादा है। एक आकलन के मुताबिक वर्ष 2021 के अंत तक इनकी संख्या लगभग अस्सी करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी। इस दौर में मनोरंजन का यह माध्यम बहुत लोकप्रिय हुआ है।
लेकिन इसमें दिखाए जाने वाले कुछ विडिओ, कंटेंट विवादों में भी रहे है। यौन विषयक सामग्री , गाली-गलौज, धार्मिक भावनाओ को ठेस, हिंसा आदी का प्रयोग किया गया जिसकी वजह से ओटीटी विवादों में भी रहा है। फिर भी लोगो का आकर्षण कम नहीं हुआ है, इंटरनेट पर इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम को खूब खोजा जा रहा है और मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया जा रहा है।