ऋषि राम एक आदतन अपराधकर्मी है इसके विरुद्ध सीतारामडेरा थाना में चोरी एवं लूट व गृहभेदन के कुल 5 काण्ड दर्ज है।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सीतारमडेरा थाना अंतर्गत ऋषि राम, उम्र 20 वर्ष, पिता-स्व० किशोर राम, पता-न्यू ले आउट  थाना- सीतारमदडेरा, ज़िला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को रंगे हाथ आम पब्लिक के द्वारा पकड़ लिया गया एवम् अभियुक्त की पिटायी घटनास्थल पर हीं उग्र भीड़ द्वारा कर दी गयी।  सूचना पाकर सीतारमडेरा थाना गश्ती दल एवम् पीसीआर के सहयोग से उक्त अभियुक्त ऋषि राम को भीड़ से बचाते हुए त्वरित इलाज हेतु MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अभियुक्त ईलाज़रत था। 

वादी का मोबाइल अभियुक्त ऋषि राज के पास से बरामद कर लिया गया था। माननीय न्यायालय को अभियुक्त के इलाजरत होने की सूचना दी गई थी। उक्त अभियुक्त ऋषि राम एक आदतन अपराधकर्मी है इसके विरुद्ध सीतारामडेरा थाना में चोरी एवं लूट व गृहभेदन के कुल 5 काण्ड दर्ज है। आज MGM के चिकित्सक दल द्वारा उसको डिस्चार्ज करने के उपरान्त माननीय न्यायालय में उपस्थापित करते हुए आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment