उलीडीह थाने की तत्परता से अपाचे मोटरसाइकिल का चोर पकड़ाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड  

दिनांक 14/03/ 2002 का मानगो डिमना रोड स्थित देशबंधु लाइन के पास से अज्ञात चोर द्वारा एक अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. इस संबंध में विजय सहिस उम्र 24 वर्ष पिता नारद सहिस पता भांगड़ा थाना कमलपुर जिला पूर्वी सिंहभूम के द्वारा मानगो ओलीडीह थाना में लिखित आवेदन दिया था। जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त (1) अमन सांडिल पिता सीता राजू शांडिल पता आदर्श नगर ब्लै कंपलेक्स भुइयाडीह थाना सीतारामडेरा जिला पूर्वी सिंहभूम (2) राजकुमार महतो उम्र 34 वर्ष पिता पूर्णिमा महतो पता नियर काली मंदिर थाना चंदरिया सरायकेला खरसावां (3) आकाश सिरका उम्र 22 वर्ष पिता अशोक सिरका पता टैंक रोड थाना ओलिडीह जिला पूर्वीसिंहभूम (4) सुजल बहादुर उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय शंकर बहादुर पता आदर्श नगर बल्ले कंपलेक्स थाना सीतारामडेरा जिला पूर्वी सिंहभूम को विधिवत गिरफ्तार कियाकर लिया गया है एवं इन लोगों के निशानदेही पर छ: अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है साथ ही इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a Comment