उलीडीह जीप की दादागिरी। गरीब अंडे वाले को जमकर धोया और धमकाया।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 12 जनवरी, 2023

बुधवार 11 जनवरी , 2023 की रात, करीब 9 से 10 बजे के बीच उलीडीह थाने की जीप ने डिमना रोड, राजीव पथ स्थित मून सिटी के सामने अंडा का स्टॉल लगाने वाले दो भाइयों को जमकर धोया।

हैरान करने वाली बात यह है कि अंडा बेचने वाले दोनों भाईयों को उलीडीह थाना की पेट्रोलिंग जीप संख्या JH05Y 3209 ने जमकर धोया। क्योंकि मारने वाले सिपाहियों को उलीडीह थाना बचाने का प्रयास कर रही है और उलीडीह थाने के थानेदार का कहना है कि हमारे थाने का कोई नहीं होगा। इस मामले में जांच होगी कि सच क्या है? थाना के नाम से भी बाहरी लोग इस तरह की हरकत करते हैं।

THE NEWS FRAME

आइये मामले को विस्तार से समझते हैं।

मानगो डिमना रोड, संकोसाई, दुर्गा मंदिर के पास रहने वाला इक्कीस वर्षीय प्रशांत पोद्दार, पिता –  गौतम पोद्दार, का कहना है कि उनकी माली हालत बहुत खराब है। किसी तरह पिता ने ग्रेजुएट करा दिया, लेकिन अब उनपर बोझ न पड़े इसलिए मून सिटी के सामने ही तीन दिनों से एक टेबल पर अंडे का स्टॉल लगाना आरम्भ किया था। लेकिन दबंग लोगों ने दबंगई दिखाते हुए मुझे वहां से हटवाने की कोशिश की। जब मैंने उनकी बातों को अनदेखा कर अपनी दुकानदारी चलाने लगा तब कल रात 9 बजे के करीब उलीडीह थाने की पेट्रोलिंग जीप से आये दो सिपाहियों ने जमकर लात घुसे बरसाए। वे लोग नशे में भी थे। गंदी गंदी गालियां भी दे रहे थे वहीं मेरे भाषा को लेकर भी भाषाई टिप्पणी की। मुझे मार खाता देख मेरे छोटे भाई ने सिपाही के हाथ जोड़े, फिर भी वह सिपाही नहीं रुका, यह देख मेरे भाई ने उसके पैर पकड़ लिए यह देख सिपाही ने मेरे भाई पर भी लात घुसे बरसाना चालू कर दिया। 

धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गई थी लेकिन किसी ने उन्हें मारने से मना नहीं किया। जब उनका मन भर गया तो वे लोग जीप में बैठे और धमकाते हुए चले गए। 

इस मामले की खबर आग की तरह फैल गई। इस सम्बंध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम आज 11 बजे उलीडीह थाना पहुंची और मामले को संज्ञान में देते हुए उलीडीह थाना प्रभारी एस आई विनोद टुडू, से बात की। इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था। अब आया है तो इसकी जांच की जाएगी। इस मामले में जांच होगी कि सच क्या है? थाना के नाम से भी बाहरी लोग इस तरह की हरकत करते हैं। 

THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि जब यह सब चर्चा उलीडीह थाने के अंदर हो रही थी तब उस समय थाने के बाहर पेट्रोलिंग जीप संख्या JH05Y 3209 खड़ी हो गई और उसमें से एक सिपाही बाहर निकला और सीधे थाने के अंदर जाने लगा। एशोसिएशन की टीम ने यह देखते हुए उससे बात करनी चाही तो वह सिपाही मुँह छुपाते हुए भाग रहा था और थाने के अंदर वाले कमरे में चला गया। 

हालांकि बीते रात हुई इस घटना की लिखित शिकायत उलीडीह थाना प्रभारी को दे दी गई है। उलीडीह थानेदार ने जांचोपरांत ही कुछ करने की बात कही है। 

Leave a Comment