उलगुलान विद्रोह के महानायक बिरसा मुंडा की शहादत दिवस मर्यादा पूर्वक सराइकेला खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया।

THE NEWS FRAME

सराइकेला खरसावां : झारखण्ड 

उलगुलान विद्रोह के महानायक बिरसा मुंडा की शहादत दिवस मर्यादापूर्वक पूरे जिले भर में मनाया गया। आज दिनांक 9 जून धरती आबा बिरसा मुंडा के शहादत दिवस मर्यादा पूर्वक सराइकेला खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया। जिसमे –

1. सराइकेला स्थित बिरसा चौक में जिला कमिटी सदस्य रामेश्वर महतो, प्रभात महतो, विवेक, समीर के नेतृत्व में, 

2. आदित्यपुर एनआईटी गेट में जिला कोषाध्यक्ष अमन कुमार, सचिवमंडली सदस्य लखीकांत के नेतृत्व में, 

3. चांडिल के कटिया में जिला सचिव प्रभात महतो, जिला कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक ,राजा प्रमाणिक के नेतृत्व में, 

4. कुकड़ु मे जिला कमिटी सदस्य मेघुराम, दयामय, आनंद, ठाकुरदास के नेतृत्व में , 

बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया।

मौके पर ए.आई.डी.एस.ओ सराइकेला खरसावां जिला सचिव प्रभात कुमार महतो ने कहा आज हमारा झारखंड 23 वर्ष का होने वाला है, मतलब अपना झारखंड अब बड़ा हुआ व्यस्क हो चुका है। प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण  कोयले की नगरी और जंगलों का राज्य झारखंड बहुत आगे बढ़ चुका है।

परंतु आज भी विकास के नाम पर जल जंगल जमीन एवं यहां के लोगों को क्षेत्र से विस्थापित होना पड़ रहा है। स्कूलों कॉलेजों में शिक्षक नहीं है, कर्मचारी नहीं है, NEP 2020 जैसे शिक्षा विरोधी नीति लागू करके शिक्षा का निजीकरण, व्यापारीकरण, सांप्रदायीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, राज्य में CUET के तहत महाविद्यालयों में नामांकन लिया जा रहा है जिससे बहुत सारे छात्र नामांकन से वंचित हो रहे है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, हमें आज बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपने हक,अधिकारों के लिए एक होने का संकल्प लेना चाहिए।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment