उलगुलान के महानायक वीर शहीद बिरसा मुंडा का शहादत दिवस पूरे जिले भर में मर्यादापूर्वक मनाया गया।

THE NEWS FRAME

सरायकेला : आज दिनांक 9 जून 2021 को धरती आबा उलगुलान के महानायक शहीद बिरसा मुंडा के 121वी शहादत दिवस के पर AIDSO  सरायकेला जिला कमिटी की ओर से सरायकेला, आदित्यपुर, चांडील व कुकरु मे स्थित शहीद बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। एवं उपस्थित सभी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किये। 

उलगुलान के महानायक वीर शहीद बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के पे उनके जीवन संघर्ष पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे जिला अंतर्गत सिंह भूम कॉलेज व काशी शाहू कॉलेज से दर्जनों छात्रो ने भाग लिया।  कार्यक्रम के शुरुवात में छात्रों ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किये ! उसके बाद अलग अलग स्कूल कॉलेज के छात्रों ने भी बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पे अपनी बात रखें ….

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राज्य सचिव मंडली सदस्य श्यामल मांझी एवं राज्य कमिटि सदस्य बबली शील ने शहीद बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष एवं वर्तमान परिस्थिति पर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा की  शहीद बिरसा मुंडा हमेशा लोगों को जल जंगल जमीन के अधिकार की लड़ाई के लिए प्रेरित करते रहे थे। बिरसा मुंडा ने लोगों को हमेशा अंधविश्वास से दूर रहने को कहा। 

आज भी बिरसा मुंडा का सपना अधूरा है आज भी हमारा जल, जंगल,जमीन सुरक्षित नहीं हैं । सरकारे अपनी मुनाफ के लिए इसे बेच दे रही है… जल जंगल जमीन बचाने के लिये बिरसा मुंडा के दिखाये रास्ते पे चलना होगा. सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि छात्रों का जो अधिकार है उसे के लिये हमेशा अपनी आवाज बुलंद करेंगे !   कार्यक्रम के अंतिम में क्रांतिकारी गीत के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुमार महतो ने किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

फ्री में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन की बढ़ गई कीमत। जानें अब कितने में खरीदना होगा?

SBM – G के दूसरे चरण के तहत 40,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से होगा दो लाख से अधिक गांवों को लाभ : जल शक्ति मंत्रालय

कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।

वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।

भारतीय गौरव का अद्वितीय संग्रहण। अपनी विरासतों को सहेजते हुए आइये इसके दर्शन करें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।


0 thoughts on “उलगुलान के महानायक वीर शहीद बिरसा मुंडा का शहादत दिवस पूरे जिले भर में मर्यादापूर्वक मनाया गया।”

Leave a Comment