उप विकास आयुक्त, श्री मनीष कुमार पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में VC के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के क्रियान्वयन हेतु जिलास्तर कार्याशाला आयोजित किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिसमें उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा चिहिंत ग्राम/ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का आंकलन किया जायेगा। जिसके ग्राम/ग्राम पंचायतों के प्रत्यक्ष आंकलन के आधार पर उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। 

साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा सभी मुखिया, पंचायत संचिव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, एवं सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मीयों को निदेश दिया गया कि कल से ही सभी गांव में ग्राम सभा, रात्रि चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के विषय में जागरूक करना है। घरेलु स्वच्छता के लिए स्थानीय व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। 

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया । स्वच्छता का आंकलन 1000 अंको पर होगा I जिसमें  सेवा स्तर पर प्रगति 500 अंक एवं प्रत्यक्ष अवलोकन 500 अंको का होगा । जिसमें घरेलु स्वच्छता आंकलन 200 अंक सामुदायिक स्वच्छता आंकलन 200 अंक सामुदायिक संस्थानों का स्वच्छता आंकलन 100 अंक का होगा।  

इस बैठक में निदेशक, NEP, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल जमशेदपुर/आदित्यपुर, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी मुखिया, जिल कार्यक्रम प्रबंधक 15वें वित्त, जिल कार्यक्रम प्रबंधक जे0एस0एल0पी0एस0, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रखण्ड समन्वयक/सोशल मोबलाईजर एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment