जमशेदपुर । झारखण्ड
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदनों की स्थिति की निगरानी और योजना विवरण के प्रसार के लिए जिला उज्ज्वला समिति का गठन किया गया।
जिला उज्ज्वला समिति निम्न प्रकार से है।
1. उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, अध्यक्ष
2. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, सदस्य
3. डी०पी०एम जे०एस०एल०पी०एस०, सदस्य
4. सिटी मिशन मैनेजर, एनयूएलएम – सदस्य
5. जिला उद्यमी समन्वय, MMLKUVB- सदस्य
6. श्री सन्नी कुमार, वरिष्ठ विक्रय अधिकारी (एलपीजी-सीएस) – जिला नोडल अधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
7. श्री मधु कान्त, सहायक प्रबंधक, एल०पी०जी० सेल्स, सदस्य
8. श्री इन्द्रनील अग्रवाल, सहायक प्रबंधक, एल०पी०जी० सेल्स, सदस्य
बैठक में जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा एक ही आवेदनों / परिवार के द्वारा कई कनेक्शन प्राप्त करने से रोकने, डुप्लीकेसी रोकने, मजबूत जाँच व्यवस्था एवं संतुलन बनाये रखने के उपायों के साथ-साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदनों की सीडिंग प्रक्रिया के संबंध में बताया गया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सिटी मिशन मैनेजर एनयूएलएम, जिला उद्यमी समन्वय MMLKUVB, वरिष्ठ विक्रय अधिकारी (एलपीजीसीएस), सहायक प्रबंधक, एलपीजी सेल्स एवं सहायक प्रबंधक, एलपीजी सेल्स उपस्थित थे।