उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक, सक्रिय लैंपस की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

52 लैंपस के डिजिटलाइजेशन के प्रस्ताव पर मुहर, नाबार्ड देगा ट्रेनिंग

सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने एवं उसकी जमीनी स्तर पर पहुंच बनाने हेतु गठित जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 228 लैंपस में से कुल 129 लैम्पसों को सहकारी बैंक से सम्बद्ध किया जा चुका है, शेष 99 लैम्पसों को सहकारी बैंक से संबद्धता प्राप्त की कार्यवाही प्रगतिरत है। जिले में लैंपस को प्रज्ञा केन्द्र (सीएससी) के रूप में कार्य संबंधी 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसपर समिति ने सहमति प्रदान की। वहीं लैम्पसों के कम्प्यूटरीकरण हेतु 52 लैम्पस का चयन किया गया है, सदस्यों को नाबार्ड प्रशिक्षण देगी। 

सहकारिता पदाधिकारी ने समिति को जानकारी दी कि जिला स्तरीय संघ के रूप में सिद्धो कान्हू कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ लि. का निबंधन वर्ष 2021 में किया गया है जिसमें अबतक सदस्य लैंपस के रूप में 20 लैंपस जुड़े हैं। 228 में से मात्र 40 लैंपस के जिले में सक्रिय रहने पर उप विकास आयुक्त ने अप्रसन्नता जताते हुए सहकारिता पदाधिकारी को सभी लैंपस को सक्रिय करने के निर्देश दिए।   

THE NEWS FRAME

सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अनाज भंडार योजना हेतु पायलट प्रोजेक्ट के लिए जिले में एक लैंपस को एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने वैसे गांव-पंचयात जो लैंपस से आच्छादित नहीं हैं, में नए बहुउद्देश्यीय लैंपस के गठन का निदेश दिया। सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का कार्य, नेशनल को-ऑपरेटिव डेटाबेस को अपडेट करने, नई बहुउद्देशीय लैंपस एवं फिशरीज सहकारी समितियों के गठन के लिये कार्य योजना बनाने की बात कही गई।

THE NEWS FRAME  

जिले में दो एग्री क्लीनिक का संचालन क्रमश: पटमदा एवं मुसाबनी प्रखंड में किया जा रहा। उप विकास आयुक्त द्वारा संवेदक से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होने स्पष्ट कहा कि एग्री क्लीनिक के माध्यम से किसानों को खेती किसानी के नई तकनीक से अवगत करायें साथ में उन्हें उनके उत्पाद को कैसे कीट आदि से सुरक्षित रखा जाए इसकी भी जानकारी दें। सघन क्षेत्र भ्रमण कर किसानों को उन्नत तरीके की खेती के लिए प्रोत्साहित करें, कृषक पाठशाला को विस्तार देते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचें। किसानों को ससमय बीज एव खाद आसानी से उपलब्ध हो इसकी निगरानी करें। कृषि विभाग के अधीन बीज बुनन प्रक्षेत्र माचा (पटमदा प्रखंड ) में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह- कृषक पाठशाला संचालित है। उप विकास आयुक्त द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इसका प्रचार प्रसार करने का निदेश देते हुए उन्हें लाभान्वित करने का निदेश दिया गया। 

बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री विजय प्रताप तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती अल्का पन्ना, जिला उद्यान पदाधिकारी, एलडीएम व अन्य उपस्थित थे। 

Leave a Comment