उपायुक्त महोदय, सुनिए डेंगू पूरे शहर में महामारी का रूप क्यों धारण कर रहा है? – विकास सिंह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

भाजपा नेता विकास सिंह शहर में बढ़ रहे डेंगू को लेकर बहुत चिंतित हैं, उनकी चिंता इस बात से जाहिर होती है की जब उन्होंने मानगो नगर निगम के सफाई पर्यवेक्षक राजकमल जी को फोन लगाया और कचरे की सफाई को लेकर बात करनी चाही तो उन्होंने ऑफिसियल समय पर कॉल करने को कहा। 

क्यों शहर में डेंगू महामारी का रूप ले रहा है जानिए?

प्रेस के माध्यम से उन्होंने उपायुक्त महोदय को जानकारी देते हुए कहा की सुनिए डेंगू पूरे शहर में महामारी का रूप क्यों धारण कर रहा है? 

मुझे आज सवेरे उलीडीह टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी के लोगों ने तस्वीर भेज कर एवं फोन कर कहा कचरे के अंबार के कारण बरसात का पानी नाली में नहीं जा पा रहा है, जल जमाव के कारण डेंगू का लारवा पैदा हो रहा है। आप कचरा को नगर निगम में बोलकर साफ करवा दीजिए क्योंकि अधिकारी हमारी बातें सुनते नहीं है मोहल्ले में कई लोग डेंगू के शिकार हो गए हैं। मानगो बाजार से लेकर, जवाहरनगर रोड नंबर 15 तक सफाई के कार्य को देख रहे मानगो नगर निगम के सफाई पर्यवेक्षक राजकमल जी को प्रातः 9:00 बजे तीन बार फोन किया, राजकमल जी ने मेरा फोन नहीं उठाएं तब मैंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी मैनेजर जितेंद्र जी को मामले की जानकारी दिया। जितेंद्र जी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अभिलंब सफाई करवाने का कार्य किया। 

विकास सिंह ने आगे बताया की लगभग शाम 4:00 बजे अचानक राजकमल जी ने मुझे फोन किया  और कहा 10 बजे से पहले फोन नहीं उठेगा। 10 बजे के बाद फोन करिये। जब मैं अपना परिचय दिया तो राजकमल जी ने बोला की सफाई से सम्बन्धित फोन 10 बजे के बाद करियेगा और फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। राजकमल जी के बात करने का अंदाज सुनिए यें आम लोगों से कैसे बात करते होंगे। ऐसी बात आम लोगों से तो कोई नामचीन रंगबाज भी नहीं करता होगा। पुरे मानगो को नरक ऐसे सफाई पर्यवेक्षक ने ही बना कर रखा है। पूरा शहर डेंगू के आग में जल रहा है। लेकिन कर्मचारी को इस बात की जरा भी चिंता नहीं। 

बता दें की नगर निगम में सफाई पर्यवेक्षकों की ड्यूटी प्रातः 8:00 बजे से शुरू होती है। 

राजकमल जी ने मुझे फोन किया उन्होंने मुझे फोन में क्या कहा आप सभी सुनिए –

Leave a Comment