उपायुक्त महोदया के निर्देश में नगर प्रबंधकों, सफाई पर्यवेक्षको के द्वारा मस्जिद के आसपास विजिट कर साफ सफाई का कार्य कराया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बकरीद को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यालय में बैठक कर सभी नगर प्रबंधकों नगर मिशन प्रबंधक के बीच टीम का गठन किया गया है। बकरीद को लेकर सभी सफाई संवेदक को अलर्ट किया गया है एवं पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी लगाकर मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों का साफ सफाई का कार्य 24 घंटे के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।  बावन गोडा, बारी मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, मुंशी मोहल्ला मस्जिद , खनका मस्जिद एवं अन्य मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है एवं स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है। 

आज नगर प्रबंधको के द्वारा विभिन्न मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। साथ ही मस्जिदों के आसपास की नालियों के भी साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिला उपायुक्त महोदया के दिए निर्देश के आलोक में कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा निरंतर नगर निगम क्षेत्र के आजाद नगर, जवाहर नगर, जाकिर नगर, चेपापुल, मुंशी मोहल्ला, गरीब नवाज कॉलोनी, पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण  किया जा रहा है।

Leave a Comment