उपायुक्त द्वारा 16 जनवरी को पोटका एवं गोलमुरी सह जुगसलाई में पुनः शिविर के आयोजन का दिया गया आदेश।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 12 जनवरी,  2023 

11 जनवरी के कौशल विकास शिविर में लक्षित वर्ग की नगन्य उपस्थिति पर उपायुक्त ने जिला नियोजन पदाधिकारी को किया स्पष्टीकरण। 

11.01.2023 को पोटका और जुगसलाई में कौशल विकास से संबंधित आयोजित शिविर में लक्षित वर्ग की नगन्य उपस्थिति पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को स्पष्टीकरण किया गया है। 24 घन्टे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश देते हुए कहा गया कि क्यों नहीं इस लापरवाही के लिए आपके विरुद्ध प्रशासी विभाग को कार्रवाई हेतु संसूचित किया जाए। आगे कहा कि कौशल विकास सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के कार्यान्वयन में आपके द्वारा मनमाने तरीके से लापरवाही बरती गयी है। आयोजन हेतु तिथि का निर्धारण पूर्व से ही किया गया था, इस आशय की सूचना आपके द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड के वरीय प्रभारी को उपलब्ध नहीं कराया गया। शिविर की सूचना से जन साधारण / सुयोग्य लाभूक समूह को भी अवगत नहीं कराया गया।  परिणाम स्वरूप उक्त शिविर में लक्षित वर्ग की उपस्थिति नगन्य रही है।

उपायुक्त द्वारा पोटका और गोलमुरी सह जुगसलाई में दिनांक 16.01 2023 को कौशल विकास शिविर का पुनः आयोजन किये जाने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि लक्षित समूह को लाभान्वित किया जा सके। 

Leave a Comment