उपायुक्त जमशेदपुर द्वारा रिजनल वैक्सीन स्टोर का किया गया निरीक्षण, उचित रखरखाव एवं साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर के जेल चौक स्थित रिजनल वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा किया गया। गौरतलब है कि कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के लिए वैक्सीन स्टोरेज के रूप में रिजनल वैक्सीन स्टोर का इस्तेमाल होता है। निरीक्षण के क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा रूटीन टीकाकरण कार्य की समीक्षा की गई तथा उचित तरीके से वैक्सीन के रखरखाव का निर्देश दिया गया। परिसर में जलजमाव को लेकर भवन निर्माण के अभियंता को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई किए जाने तथा स्टोर प्रबंधक को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के भी निदेश दिये। 

THE NEWS FRAME

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति, वैक्सीन स्टोरेज के लिए पर्याप्त फ्रिज की व्यवस्था, प्रतिनियुक्त मानव बल, वैक्सीन का स्टॉक तथा किस तरह से प्रखंडों में वैक्सीन की सप्लाई की जाती है इसकी जानकारी ली गई। उन्होने स्पष्ट निदेश दिया कि रूटीन टीकाकरण कार्य में कोई समस्या नहीं आए इसे सभी संबंधित सुनिश्चित करेंगे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment