उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के कुष्ठ आश्रमों में आयोजित किए जा रहे विशेष शिविर, आधार, पेंशन, स्वास्थ्य जांच आदि का दिया जा रहा लाभ।


THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR  : शुक्रवार 20 जनवरी, 2023 

पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 कुष्ठ आश्रमों में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ पेंशन, राशन, नया आधार बनाने या आधार कार्ड में सुधार करने की कार्रवाई की जा रही है। 6 स्थलों पर आयोजित कैम्प से जिले के कुल 18 कुष्ठ आश्रमों में निवास कर रहे लोगों को लाभान्वित किया जा रहा। 

THE NEWS FRAME

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 20.01.2023 का शिविर श्रीराम जय प्रकाश सेवा कुष्ठ आश्रम, धोबी घाट, बर्मामाईन्स में आयोजित हुआ। कैम्प में 34 कुष्ठ रोगी एवं उनके परिजनों का बीपी जांच, हायपरटेंशन, शुगर जांच, हीमोग्लोबिन, खून जांच आदि की गई। 65 लोगों का आधार अपटेड किया गया वहीं 4 नया इनरॉलमेंट हुआ, 5 लोगों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधी आवेदन लिए गए। वहीं 15 लोगों से विभिन्न पेंशन योजना का लाभ देने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।  

THE NEWS FRAME

अगला कैम्प 21.01.2023 को विनोबा बिरसा कुष्ठ आश्रम, स्टेशन रोड, बर्मामाईन्स, 24.01.2023 को अन्त्योदय कुष्ठ आश्रम, पार्वती घाट, बिष्टुपुर, 25.01.2023 को गांधी- ‘ए’ एवं ‘बी’ कुष्ठ आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी तथा  अंतिम शिविर 27.01.2023 को राजेंद्र, प्रेम शास्त्री, सुभाष, सर्वोदय, कस्तूरबा – ‘ए’ एवं ‘बी’, विवेकानंद, सरदार पटेल कुष्ठ आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी में आयोजित होगा।  

Leave a Comment