उपायुक्त के निर्देशानुसार पीडीएस दुकानों का किया जा रहा औचक निरीक्षण

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  | झारखण्ड 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी को जिले में संचालित पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में सुदूर दुर्गम क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों के जांच को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा ने धतकीडीह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने मुसाबनी प्रखंड में सोहदा व बेनाशोल पंचायत तथा कार्यपालक दंडाधिकारी श्री जयप्रकाश करमाली ने करनडीह में जांच अभियान चलाते हुए पीडीएस संचालकों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में पीडीएस दुकानों में ऑनलाइन स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक का जांच किया गया। पदाधिकारियों ने राशन कार्डधारियों को मिलने वाली राशन की मात्रा, गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेते हुए ससमय राशन वितरण का निर्देश दिए। दुकानवार कार्डधारियों की संख्या, जनवरी व फरवरी माह तक प्राप्त गेंहू, चावल, चीनी, नमक एवं वितरित राशन का स्टॉक से मिलान किया गया।   

THE NEWS FRAME

जांच के क्रम में सभी को दुकानों को पिंक रंग से रंगने, दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जनशिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। फरवरी माह का खाद्यान्न वितरण हुआ या नहीं इसकी जानकारी ली गई, मापतौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन जांचा गया ताकि सही मात्रा में ही अनाज मिले, मृत या स्थानांतरित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाने में प्रगति, अपवाद में राशन उठाने वाले लाभुकों का सत्यापन करना, सभी लाभुकों का आधार सीडिंग (मुखिया का आधार सीडेड है पर अन्य सदस्यों को नहीं होने की स्थिति में) तथा अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment