उपायुक्त के निर्देशानुसार खाद व बीज दुकानों का दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने किया औचक जांच।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिले में खाद-बीज की कालाबाजारी नहीं हो तथा किसानों को उचित मूल्य पर प्रमाणित बीज ही मिले इसके मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार दोनों अनुमंडल क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा द्वारा पटमदा एवं एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक द्वारा चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत खाद व बीज दुकानों की औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया। लगभग आधे दर्जन खुली दुकानों में बेची जा रही धान बीज के प्रभेद की जानकारी ली गई एवं खाद के स्टॉक का जांच किया गया। 

उपायुक्त ने बताया कि सरकार की मंशा है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं उन्नत किस्म के बीज प्राप्त हो जिससे उनकी उपज अच्छी हो सके इसी आलोक में खाद् बीज दुकानों की जांच की जा रही है। जांच में खाद व बीज बेचने में अनियमितता की जद में आए दुकान का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया जाएगा। किसानों को उचित मूल्य पर ही खाद व बीज जिला में उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment