उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक, उप विकास आयुक्त समेत सभी वरीय व विभागीय पदाधिकारी तथा बीडीओ, सीओ रहे मौजूद

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

◆सभी सीओ अंचल दिवस आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या का करें समाधान 

◆उन्नत तरीके से खेती-किसानी एवं मत्स्य पालन में स्वरोजगार की असीम संभावनायें, किसानों को करें प्रेरित 

—————————

 समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, पेंशन, पशुधन, पंचायत राज, मनरेगा, आवास, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं संबद्ध विभाग, आपूर्ति समेत अन्य विभागीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के माध्यम से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अंतर्विभागीय समस्याओं के समाधान का होता है ऐसे में पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति दें। मनरेगा की समीक्षा में वर्ष 2020-21 या उससे पूर्व के वित्तीय वर्ष की पुरानी योजनाओं का कार्य संपादित कराते हुए बंद करने का निदेश दिया गया। मानव दिवस सृजन में वृद्धि लाने तथा  गुणवत्तापूर्ण कार्य पर बल दिया गया। 

THE NEWS FRAME

उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के उद्देश्य से नर्सरी डेवलप करने, स्थानीय स्तर पर उत्पादित अनाजों को सोर्टिंग, ग्राइंडिग व पैकेजिंग के लिए प्रेरित करने की बात कही। साथ ही पशुपालन की योजना दुधारू गाय पालन, बकरा पालन से भी महिलाओं को आच्छादित करने का निदेश दिया गया। उद्यान विभाग के पदाधिकारी को अनार, एलोवेरा तथा अन्य औषधीय गुणों वाले पौधों की खेती को प्रमोट करने की बात कही गई। साथ ही बाजरा, मड़ुवा व मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने का निदेश दिया गया। उर्वरक, कीटनाशक, बीज की उपल्बधता की समीक्षा की गई, जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में उक्त सभी चीजें पर्याप्त उपलब्ध है। केसीसी से आच्छादित किसानों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि बुआई का मौसम है ऐसे में किसानों को केसीसी के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करें। 

उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढञीकरण हेतु सभी बीडीओ को सीएचसी तथा अन्य हेल्थ सेंटर में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों के समीक्षा का निदेश दिया गया । बरसात के मौसम के मद्देनजर सभी हेल्थ सेंचर में एंटी वेनम की उपल्बधता सुनिश्चित करने, कुआं में ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव की बात कही गई। उपायुक्त ने कहा कि सर्पदंश के मामले में ग्रामीण झाड़फूंक के फेर में इलाज में देर नहीं करें जिससे किसी तरह की जनहानी हो इसके लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता लायें। 

सभी अंचलाधिकारी को अंचल दिवस का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की समस्या के समाधान करने का निदेश दिया गया ताकि उन्हें कोर्ट कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़े। धान अधिप्राप्त के कितने नए आवेदन आए, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र की स्वीकृति में निर्धारित समयावधि का अनुपालन करने, कम से कम रिजेक्शन करने, तसहील कचहरी में कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बैठने का भी निदेश दिया गया। पंचायत भवनों को सशक्त करने एवं डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायतों भवनों में सीएससी सेंटर अनिवार्य रूप से संचालित करने का निदेश दिया गया।         

स्टोन क्रेशर मशीन में बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के कार्य करने वाले मजदूरों में होने वाले सिलिकोसिस की बीमारी पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा एक टीम गठित कर जांच का निदेश दिया गया । उन्होने कहा कि मजदूर पर्याप्त सुरक्षा उपाय को अपनायें जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े। वहीं बाल श्रमिकों की भी जांच कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई का निदेश दिया गया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, एसओआर श्री दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरुण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सभी बीडीओ, सीओ व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।    

Leave a Comment