उत्पाद एवं पुलिस विभाग घाटशिला को मिली बड़ी सफलता। अवैध शराब बिक्री एवं अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया उदभेदन।

THE NEWS FRAME
अवैध मिनी शराब फैक्ट्री में मिले सामान 

JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023 

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण एवं चौर्य व्यापार के विरुद्ध उत्पाद एवं पुलिस विभाग की छापेमार कार्रवाई में घाटशिला थाना अंतर्गत खरस्वती एवं हुलुंग में अवैध शराब बिक्री स्थल एवं अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। मौके पर अवैध शराब सहित ब्रांड स्टीकर, उत्पाद आसंजक लेबल(EAL), कॉर्क-ढक्कन तथा खाली बोतल जब्त किया गया। इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

THE NEWS FRAME
फैक्ट्री में मिले सामान को दिखाता जवान 

जब्त प्रदर्श  में शामिल हैं –

1. 999 whisky 750ml- 60 पीस (45.0 लीटर)

2. KingsGold whisky 750ml(For sale in Arunachal pradesh only)-10 पीस (7.50 लीटर)

3. विभिन्न ब्रांड के शराब:- 15.72 लीटर

कुल विदेशी शराब:-68.22 लीटर

4. बियर- 1.30 लीटर

5. MCD No-1 का कॉर्क ढक्कन- 500 पीस

6. MCD No-1 का स्टीकर- 100 लीफ

7. उत्पाद आसंजक लेबल(EAL)- 40 लीफ

8. खाली बोतल-1000 पीस

Leave a Comment