Connect with us

नेशनल

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Published

on

देवरिया : 24 जुलाई, 2021

देवरिया जिला में पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी ने प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में बनाये जा रहे मेडिकल कॉलेज और AIMS हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से बताया। 


उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 1947 से 2016 तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज बनाए गए थे। इतने बड़े जनसंख्या वाले राज्य की स्वास्थ्य स्थिति इसी बात से लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नाम बार-बार लेते हुए उनके कार्यों और सहयोग की प्रशंसा की है। 

THE NEWS FRAME


मुख्यमंत्री योगी जी के वक्तव्य को हम संक्षेप में बता रहें हैं जो उन्होंने आज के कार्यक्रम में कहा।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया गया। इस सत्र में महर्षि देवरहा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए यह कॉलेज तैयार है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के अप्रूवल के साथ ही प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा इसका उद्धघाटन किया जाएगा साथ ही उत्तर प्रदेश के कुल 9 मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ भी एक साथ किया जाएगा। 


प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत और राज्य सरकार के संसाधन से स्थापित यह मेडिकल कॉलेज, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का महत्वपूर्ण संस्थान है। 


आज से 5-7 वर्ष पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि देवरिया में भी मेडिकल कॉलेज होगा। लेकिन मोदी जी के द्वारा यह संभव हो पाया है। वर्ष 1947 से 2016 तक यूपी में कुल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। जबकि वर्तमान में केंद्रीय और राज्य सरकार के सहयोग से कुल 32 मेडिकल कॉलेज बने हैं। जो कि वर्ष 2016 से 2021 के अंदर बने है।

जनपद देवरिया में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/m4NTXbp0Gb

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 24, 2021

प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 8 नए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ किया जा चुका है। एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) के अप्रूवल मिलने पर 9 मेडिकल कॉलेजों में प्रथम सत्र में एडमिशन का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका उद्धघाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया जाएगा।

मात्र 4 वर्ष में इन सभी 17 मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई प्रारंभ करवा रहे हैं। इस सभी 17 कॉलेजों ने कोरोना महामारी के दौरान भरपूर सहयोग और सेवा दी है।

नए वर्ष 2021-22 के लिए 14 मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रावधान पूर्ण हो चुका है और इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसका कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है। प्रदेश में 16 जनपद ऐसे हैं जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है जैसे – महाराजगंज, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया आदि। इनके लिए भी एक नई कार्ययोजना बनाई जा रही है जो की अगले 6 मास के अंदर में नए पीपीई मोड के सहयोग से यहां भी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।

THE NEWS FRAME

वर्ष 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में कुल 12 कॉलेज बनाए गए थे। AIMS मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और रायबरेली में बनकर तैयार है। अक्टूबर 2021 में गोरखपुर के एम्स का उद्घाटन किया जाएगा। यह विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत आता है। इनके बनने से उत्तर प्रदेश के लोगों को भी विश्व स्तर की स्वास्थ सुविधा प्राप्त हो पाएगी। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से पूर्ण हुआ है। 

सत्र 2021- 2022 में देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर में नया मेडिकल कॉलेज आरंभ होने जा रहा है। साथ ही आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर इन सभी जगह में नए मेडिकल कॉलेज आरम्भ किये जा रहे हैं। देवरिया मेडिकल कॉलेज की कुल लागत 208 करोड़ों की है।

पढ़ें खास खबर– 

आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।

पेगासस स्पाइवेयर : दुनियाँ के महान लोगों के स्मार्टफोन में झांकता यह वायरस, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं झांक रहा। जानें यह क्यों है, खतरनाक।

आसनों का राजा : शीर्षासन। अनेक आसनों का लाभ केवल शीर्षासन करने से मिल जाता है। जानिए इसे करते कैसे हैं और इस आसन से क्या लाभ मिलता है?

लड़की ने पहनी जीन्स पैंट तो हैवान बना चाचा और शैतान बना पिता। उतारा मौत के घाट।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *