उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को मिली इंटरनेशनल पहचान। पूरा हुआ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम।

कुशीनगर : आज दिनांक 17 जुलाई, 2021 को उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही यहां होगी इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग। इसे बनाने का खास मकसद इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ावा देना और इंटरनेशनल लोगों का यहाँ आना है। यह धार्मिक स्थलों में से एक है और पवित्र स्थल माना जाता है। 

इतिहासकारों और धर्मिक मान्यताओं के अनुसार बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध ने ईसापूर्व 483 को अपने शरीर का त्याग (परिनिर्वाण) कुशीनगर में किया था। उस समय उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष की रही होगी। बौद्ध धर्म के लोगों की आस्था तो जुड़ी ही है साथ ही हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार इन्हें भगवान विष्णु का नौवां अवतार भी माना जाता है। स्वभावतः हिन्दू और बौद्ध तीर्थयात्रियों को यह स्थान आकर्षित करेगा ही। 

THE NEWS FRAME


इस जगह की दूसरी सबसे खास बात यह है कि नेपाल से इसकी बहुत ही कम दूरी है। सामने ही पहाड़ी एरिया है जहां का मौसम सुहावना रहता है। जो कि सैलानियों को आकर्षित करता है। और सालों भर यहां का मौसम खुशहाल होने की वजह से लोगों के आने-जाने का तांता लगा रहेगा। इसे टूरिज्म की एक बहुत ही अच्छी पहल का उदाहरण माना जा सकता है। पहाड़ी एरिया और दूसरा धार्मिक क्षेत्र, पर्यटन के लिए बेहतर स्थान है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस खुशी के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा –

“कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में हमारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कभी भी हम इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ कर सकते हैं। यह संकल्पों को एक नई उड़ान देने का बेहतरीन डेस्टिनेशन प्रदान करेगा।”

— Yogi Adityanath

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में हमारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

कभी भी हम इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ कर सकते हैं।

यह संकल्पों को एक नई उड़ान देने का बेहतरीन डेस्टिनेशन प्रदान करेगा।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 17, 2021

 

आपको बता दें की कुशीनगर हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए वर्ष 2020, 24 जून, को भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट समिति ने मान्यता देने का निर्णय लिया था। 

इसे मिलाकर भारत में अब 29 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश का यह चौथा एयरपोर्ट है। वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा भी नजदीक है जिससे इस  एयरपोर्ट का सामरिक महत्व बढ़ जाता है। इंटरनेशनल पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए कुल 180 करोड़ रुपये खर्च करके 650 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।

पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?

टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।

साल 2022 की सबसे हिट फिल्म बन सकती है – वाडी वासल (VaadiVaasal), किया इसका फर्स्ट लुक रिलीज, तेजी से हो रहा वायरल।

Leave a Comment