Lucknow : शनिवार 06 नवम्बर, 2021
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने यह ऐलान किया है की कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के अभिभावक के बैंक खाते में प्रति विद्यार्थी 1100 रुपये की धनराशि का अनुदान देने की योजना पर कार्यरत है। जिससे प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत 01 करोड़ 80 लाख विद्यार्थी बेहतर शिक्षा और अनुशासन के लिए तैयार हो पाएंगे।
विद्यार्थी इन पैसों का उपयोग स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा की खरीदारी के लिए कर सकेंगे। बता दें कि यह धनराशि डी.बी.टी. द्वारा अंतरण प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वर्चुअली कर दी है। इन पैसों का सीधा लाभ अभिभावक के बैंक खाते में किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद (कक्षा 1-8 तक) के विद्यालयों में अध्ययनरत 01 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा क्रय हेतु प्रति विद्यार्थी ₹1100 की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में डी.बी.टी. द्वारा अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ… https://t.co/BHAdeqZks5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2021
पढ़ें खास खबर –