ई कल्याण पोर्टल दोबारा खोलने के आंदोलन में छात्रों की हुई जीत।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 17 फरवरी, 2022

छात्रवृत्ति अधिकार मंच पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्षा नूतन बानरा ने बयान जारी कर कहा कि –

ई-कल्याण छात्रवृत्ति पोर्टल दोबारा खोलने के लिए बी.एड. छात्रों का अन्दोलन की जीत हुई है, पूरे छात्र समुदाय को हार्दिक बधाई। उल्लेखनीय है कि बी.एड. तथा अन्य कोर्स के छात्रों को पढ़ाई में सहयोग के लिए झारखंड सरकार द्वारा छात्रवृत्ति देती है। लेकिन इस पोर्टल का कॉलेज के शैक्षणिक सत्र से कुछ तालमेल नहीं रहता है, इसके वजह से छात्रों को काफ़ी तकलीफें झेलना पडता है। इसबार भी नामांकन खत्म होने से पहले ही छात्रवृत्ति की पोर्टल को 15 जनवरी को बन्द कर दिया गया था।

इसके विरुद्ध में छात्रवृत्ति अधिकार मंच जिला कमेटी के तरफ से कई दिनों से मुहिम चल रहा था और आखिरकार छात्रों की अन्दोलन के दबाव से ई – कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति की आवेदन अवधी को 10 दिन तक बढ़ाया गया है जो 18 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक खुला रहेगा। सत्र 2020-21 और 2021-22 के विद्यार्थी जिनका अभी एप्लीकेशन पेंडिंग हैं या फिर भर नहीं पाए हैं तमाम छात्र अभी अप्लाई कर सकते हैं।

आगे भी ई कल्याण पोर्टल को खुले रखने को लेकर मांग किया जाएगा क्योंकि अभी भी नामांकन जारी है, जो भी छात्रवृत्ति संबंधित समस्याएं आएंगी उसको लेकर छात्रवृत्ति अधिकार मंच की तरफ से आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment